मध्यप्रदेश / कांग्रेस सरकार सब तबाह करके गई, मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहता : शिवराज
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विधायकों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीती सरकार सब तबाह करके गई है। मैं इसे दोहराना नहीं चाहता। मैंने मानेसर और सीहोर में भी आपसे कहा था कि अब तो शासन करने की शैली में बदलाव से ही सब संभव होगा। उन्होंने कहा कि हम सब आत्मीयता के साथ काम कर…