बयानबाजी / सज्जन वर्मा के किचन कैबिनेट में अफसरों का बोलबाला वाले बयान के बाद शेरा ने भी कहा- सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मंत्रियों की तरह सरकार में अधिकारियों की किचन कैबिनेट होने की बात कहे जाने के बाद सोमवार को निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि सरकार पर पूरी तरह से ब्यूरोक्रेसी हावी है। दरअसल, रविवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वर्मा ने कहा था कि मंत्रियों की तरह सरकार में अधिकारियों की भी किचन कैबिनेट है जो अफसरों की पोस्टिंग कराती है। उनसे आज जब यह पूछा गया कि किचन कैबिनेट में कौन से अफसर हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था कह दिया। मैंने तो जनता की पीड़ा बताई थी। अब इस विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।



वहीं, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की भी नाराजगी सोमवार को सामने आई। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से सरकार पर हावी है। सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि निगम-मंडलों की नियुक्तियों में हो रही देरी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निराशा है। इसलिए मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द सरकार को निगम मंडलों में नियुक्ति करना चाहिए। यहां बता दें कि एक दिन पहले इंदौर में एक दिन पहले वर्मा ने कहा था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट में अधिकारी हैं और उन्हीं की सिफारिश पर इंदौर जैसी जगह पर अधिकारियों को भेजा जा रहा है। इसमें मंत्रियों का कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार तो आ गई है, लेकिन अभी कार्यकर्ताओं की सरकार नहीं आई है।


इसलिए दिग्विजय सिंह फेल हुए 


वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ कान में फुसफुसाते फोटो जारी कर वे कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित कर रहे हैं। वे यह कहने से भी नहीं चूके कि हम दिग्विजय के कार्यकाल में इसलिए फेल हुए क्योंकि मुख्यमंत्री रहते उनके आंख, कान, नाक कलेक्टर और एसपी हुआ करते थे। कार्यकर्ता पीछे चला गया था। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का भी दर्द झलक पड़ा था।



सज्जन ने ट्रम्प के स्वागत के बहाने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया


पीडब्ल्यूडी ने ट्रम्प के स्वागत के बहाने पीएम मोदी पर तंज किया। उन्होंने दो ट्वीट किए। पहला ट्वीट- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आपका गंगा-जमुनी-तहजीब से परिपूर्ण सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में स्वागत है। नरेंद्र मोदी द्वारा दीवारों के पीछे छुपाए गए हजारों लोग भी आपका स्वागत करना चाहते थे। उन सभी की ओर से भी मैं आपका अभिनंदन करता हूं।’



दूसरा ट्वीट- ‘19 साल से गुजरात में शासन कर रही भाजपा और नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि ‘प्रधानमंत्री दीवार बनाओ गरीबी छुपाओ’ योजना का आज अहमदाबाद में भव्य लोकार्पण। मोदी है तो यही मुमकिन है।’



Popular posts
मप्र में 7 कोरोना पॉजिटिव / भोपाल, जबलपुर में कर्फ्यू: रात में आदेश, सुबह सड़कों पर आवाजाही बढ़ी, पुलिस ने कार्रवाई के लिए चेताया; खंडवा में सिपाही को पीटा
तकनीकी शिक्षा / संयुक्त संचालक पर आरोप- प्राचार्य रहते रिश्वत में मांगा था 5 लीटर मूंगफली तेल, प्रमुख सचिव करेंगे मामले की जांच
मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा खत्म / शिवराज ने विश्वास मत जीता, कोरोना की वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं पहुंचा; वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी
कोरोनावारयस / चीन में चाइना गोल्फ टूर्नामेंट और जापान में फुटबॉल लीग को टाला, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं डेविस कप मुकाबले