तकनीकी शिक्षा / संयुक्त संचालक पर आरोप- प्राचार्य रहते रिश्वत में मांगा था 5 लीटर मूंगफली तेल, प्रमुख सचिव करेंगे मामले की जांच

तकनीकी शिक्षा विभाग में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विभाग के दो पूर्व संचालकों के खिलाफ जांच चल रही है। एक संयुक्त संचालक भी जांच के घेरे में है। उधर, तकनीकी शिक्षा संचालक प्रो. वीरेंद्र कुमार के बाद अब मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एसएस कुशवाह के खिलाफ भी जांच के निर्देश प्रमुख सचिव को दे दिए हैं। आरोपों की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।



विभाग में करीब तीन महीने पहले संयुक्त संचालक बने सीबी ढब्बू पर खंडवा पॉलिटेक्निक के प्राचार्य रहते रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज है। इसकी शिकायत शपथपत्र के साथ शासन को भी की गई है। शिकायतकर्ता ने शपथपत्र के साथ एक ऑडियाे भी लोकायुक्त और शासन को सौंपा है। जिसमें वे 5 लीटर मूंगफली के तेल की डिमांड कर रहे हैं। इस मामले में सीबी ढब्बू ने बात करने से इनकार कर दिया है।


अपर सचिव भी आ सकते हैं जांच के घेरे में
मंत्रालय में अपर सचिव डॉ. एमआर धाकड़ भी विवादों में हैं। इनके खिलाफ पॉलिटेक्निक में खरीदी मामले में हुई जांच में इन्हें दोषी पाया गया था। इस दौरान यह व्याख्याता रहते हुए प्राचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन आरोपाें को लेकर डॉ. धाकड़ का कहना है कि सब जांच हो चुकी हैं। सभी प्रकरण बंद हो चुके हैं। शिकायत करने वाले तो शिकायत करते रहते हैं।


इन्हें गलत तरीके से दिया इंक्रीमेंट का लाभ
विभाग में ऐसे अधिकारियों पर छात्रों से जुड़े कार्याें की जिम्मेदारी है जिन्हें पूर्व में अनियमितता कर पीएचडी के इंक्रीमेंट दिए गए। संयुक्त संचालक डॉ. मोहन सेन, अपर सचिव डाॅ. एमआर धाकड़ को एआईसीटीई के नियमों के खिलाफ जाकर इंक्रीमेंट दिया गया। एआईसीटीई ने स्पष्टीकरण दे दिया है फिर भी इनसे इंक्रीमेंट वापस लेने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।


मुख्यमंत्री के दखल के बाद शुरू हुई जांच
जिन दो पूर्व संचालकों के खिलाफ जांच शुरू कराई गई है। उनमें से एक डॉ. आशीष डोंगरे, जो वर्तमान में शा. एसबी पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य हैं। इनकी जांच उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अतुल स्थापक व प्रो. एके मिश्रा कर रहे हैं। एक अन्य पूर्व संचालक अरुण नाहर, जो वर्तमान में अतिरिक्त संचालक हैं। इनकी जांच उज्जैन इंजीनियरिंग के ही प्रोफेसर डॉ. एसके जैन कर रहे हैं। उधर, डॉ. डोंगरे का कहना है कि जांच गलत तरीके से शुरू कराई गई है, क्योंकि शिकायतकर्ता गुमनाम है। वहीं नाहर ने जवाब देना से इनकरा कर दिया है।


इतनी शिकायतें हैं तो कहीं न कहीं गड़बड़ जरूर है
तकनीकी शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर सुधार की जरूरत है। इसलिए पॉलिटिकल हस्तक्षेप बंद हो। इतने बड़ी संख्या में अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें हैं तो कहीं न कहीं गड़बड़ जरूर है। इसलिए किसी अन्य किसी सेवा के अधिकारी को विभाग की जिम्मेदारी सौंप कर फ्री हैंड दिया जाना चाहिए। अरुण गुर्टू, रिटायर्ड डीजी मप्र पुलिस और पूर्व कुलपति



Popular posts
मप्र में 7 कोरोना पॉजिटिव / भोपाल, जबलपुर में कर्फ्यू: रात में आदेश, सुबह सड़कों पर आवाजाही बढ़ी, पुलिस ने कार्रवाई के लिए चेताया; खंडवा में सिपाही को पीटा
मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा खत्म / शिवराज ने विश्वास मत जीता, कोरोना की वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं पहुंचा; वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी
बयानबाजी / सज्जन वर्मा के किचन कैबिनेट में अफसरों का बोलबाला वाले बयान के बाद शेरा ने भी कहा- सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी
कोरोनावारयस / चीन में चाइना गोल्फ टूर्नामेंट और जापान में फुटबॉल लीग को टाला, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं डेविस कप मुकाबले